Front Page

लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम ”उत्तराखंड के स्तंभ” में SDRF जवानों को किया गया सम्मानित

देहरादून। लोक प्रहरी संस्था द्वारा हरिद्वार रोड़ स्थित होटल सेफर्ट सरोवर प्रीमियर, देहरादून में आयोजित ”उत्तराखण्ड़ के स्तम्भ” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लोगों को सम्मानित किया गया।

सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा SDRF, उत्तराखण्ड से मुख्य आरक्षी राजेन्द्र नाथ व रवि चौहान को उनके द्वारा किये गए विशिष्ट व सराहनीय कार्यों के लिए सम्मान चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि राजेन्द्र नाथ द्वारा पर्वतारोहण के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कीर्तिमान स्थापित कर राज्य व देश का नाम ऊंचा किया है व आगे भी लगातार राज्य का नाम व मान बढ़ाने हेतु प्रयासरत है, इधर रवि चौहान द्वारा उच्चतुंगता क्षेत्रों में सूझ-बुझ व साहस का परिचय देते हुए अनेक रेस्क्यू अभियानों को सफलतापूर्वक संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोग समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। इन लोगों ने समाज के हित में अपना सर्वस्व समर्पित करने का कार्य किया है, राज्य में लोक प्रहरी जैसी संस्थाएं न केवल सामाजिक दायित्वों को पूरा कर रही है बल्कि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के प्रयासों में लगी सभी संस्थाओं, संगठनों के प्रयास सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!