भोटिया महिलाओं का 30 सदस्यीय स्वंय सहायता समूह रवाना हुआ राष्ट्रपति भवन दिल्ली को

Spread the love

गोपेश्वर, 31 मार्च (गुसाईं)। कर्णप्रयाग विकासखंड की महिला और जनजतीय महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों के 30 सदस्यों का एक दल राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में अमृत उद्यान का भ्रमण करने के लिए कर्णप्रयाग से रवाना हो गया हैं। ब्दह्लैतिय को हिमाद समिति के निर्देशक डॉ डीएस पुंडीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


दिल्ली जाने वाली महिलाओं को दल को रवाना करने से पूर्व हिमाद के डॉ पुंडीर ने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व क्षमता को विकास करने, उनमें आत्म विश्वास बढाने एंव आर्थिक रूप से मजूबत करने के लिए समय-समय पर शैक्षिणिक भ्रमण कराना जरूरी हैं। जिससे वे बहारी बाहरी परिवेश एवं वातावरण को जान कर अपने परिवेश, वातावरण सहित अन्य पहलुओं से तुलना कर सकते हैं।इस अवसर पर हिमाद के सचिव उमाशंकर विष्ट ने भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि एनएसटीएफडीसी नई दिल्ली के सौजन्य से दल को दिल्ली रवाना किया जा रहा हैं।दर दिल्ली में अन्य स्थानों के अलावा राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान का भ्रमण कर उद्यान के संबंध में जानकारी लेंगे।

बताया कि हिमोत्थान सोसायटी देहरादून एंव टाटा ट्रस्ट के सहयोग से पुडियाणी, कल्याणी,सुन्दरगांव, कालेश्वर,लंगासू,देवली बगड,सोनला,थिरपाक गांव की महिलाओं के साथ ही जनजातीय महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को भेजा जा रहा हैं।

दल का नेतृत्व नन्दा स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्षा हेमा देवी, एकता स्वायत्त सहकारिता की पूर्व अध्यक्ष कल्पना जोशी एवं हिमाद के नोडल अधिकारी भूपेन्द्र गुसाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!