क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में 58 जन  शिकायतें दर्ज हुयी जिनके निराकरण का मिला आस्वासन

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

ब्लाक सभागार पोखरी में मुख्य विकास अधिकारी डा ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 58  शिकायतें दर्ज की गयी। जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया । वाकी के निस्तारण के लिये विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ।

आज मुख्य विकास विकास अधिकारी डा ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में  ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जनता ने अपनी विजली , पानी ,सड़क , स्वास्थ्य , शिक्षा  , कृषि सहित तमाम अपनी बुनियादी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया तथा उनके शीग्र निस्तारण की मांग की । इस अवसर पर कुल 58 शिकायतें दर्ज की गयी।

सी डी ओ डा ललित नारायण  मिश्र ने  जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर   वाकी शिकायतों  के निस्तारण के लिये विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जन समस्याओं को गम्भीरता से ले और उनका शीग्र निराकरण करें। इस मामले में कोई कोताही वर्दाशत नहीं की जायेगी ।

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने शिकायत की कि  नगर पंचायत पोखरी  में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आते हैं । वाहनों की सुविधा न होने से उन्हें आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इसलिये  नगर पंचायत  के लिये मिनी बस उपलब्ध करवाई जाय ।

ब्यापार मंडल के प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी ने शिकायत दर्ज की कि सीएचसी पोखरी में अनियमिताये होने से यह रेफर  सेन्टर बना हुआ है । मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत ने शिकायत दर्ज की कि ग्राम पंचायत मसोली में आधे से ज्यादा परिवारों के पास शौचालय नहीं होने से वे खुले में शौच करने को मजबूर हैं ।

रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा की शिकायत थी कि ऐलोपैथिक अस्पताल रौता में डाक्टर नहीं होने से ग्रामीण परेशान रहते हैँ, वहां डाक्टरों की तैनाती की जाय । एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने शिकायत दर्ज की कि बंदरों के आतंक से ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक रहता है।  काश्तकार परेशान हैँ अतः ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाय ।

पूर्व सैनिक रमेश वर्तवाल ने कहा कि नोली-ऋगढ मोटर मार्ग को ऋगढ गांव से जोड़ा जाय । प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ने शिकायत की कि क्षेत्र में अबैध शराब धड़ल्ले से विक रही है , जिससे गावो का माहौल खराब होकर अराजकता पैदा हो रही है ।साथ ही प्राथमिक विद्यालय भिकोना का भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में है ,जिसका जीर्णोद्धार करवाया जाय ।

सामाजिक कार्यकर्ता मयंक नेगी की शिकायत थी कि पोखरी- चांदनी खाल मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा  करवाया गया डामरीकरण एक सप्ताह में उखड़ गया है । डा नन्द किशोर चमोला का कहना था कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी को जाने वाला मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है ।जिस पर कभी भी हादसा हो सकता है । अतः मार्ग की स्थिति ठीक करवाई जाय ।

एडवोकेट श्रवन सती ने शिकायत दर्ज की कि पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग चौड़ीकरण से देवर में पेयजल लाईन क्षतिग्र्रस्त ग्रामीण परेशान , कनिष्ठ प्रमुख जयपाल विष्ट ने शिकायत की कि उतरो ग्राम सभा में लो बोल्टेज से ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं ,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी ने भी गुणम प्रचायत में लो बोल्टेज की समस्या को रखा । सौडा मगरा की प्रधान उमा देवी ने शिकायत की कि हर घर नल योजना से उनकी ग्राम सभा के 65 परिवार कनेक्शनों से बचित है ।

मधुसूदन चौधरी ने शिकायत की कि पोखरी नखोलियाना चोपड़ा मोटर मार्ग काफी समय से अधूरा है उसे  शीघ्र पूरा करवाया जाय। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत उप जिधिकारी सन्तोष कुमार पांडे , जिला विकास अधिकारी डा महेश कुमार , खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा तहसीलदार सुरेन्द्र देव सिंह , थानाध्यक्ष राजेश सिंह सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार डयूडी ,पशु चिकित्साधिकारी डा अमित कुमार , बिजली विभाग के एस डी ओ आशीष चौधरी ,अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी ,जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार ,अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा ,सीएचसी अधीक्षक डा आशिफ अल्वी ,वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ,धीरज नेगी  अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रोशन पुंडीर , सहित तमाम विभागीय अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!