Front Page

सिलगाव- चिलाऊ सड़क के विस्तारीकरण का शिलान्यास, ग्रामीणों ने मनाया जश्न

 

रिखणीखाल से प्रभुपाल सिंह रावत

बहुत लम्बे प्रयास  और इन्तज़ार के बाद  आखिरकार  आज 19 जुलाई के शुभ मुहूर्त पर लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत द्वारा रिखणीखाल प्रखंड के सीमांत व सुदूरवर्ती गाँव चिलाऊ के लिए 2 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास कर ही दिया,  जिसकी कुल लागत 24 लाख रुपए ऑकी गयी है। इस अवसर पर गांव त्यौहार का जैसा माहौल रहा।

यहाँ के ग्रामीण एक लम्बे समय से सड़क की पुरजोर मांग कर रहे थे जिसका सपना आज मूर्तरूप लेने की ओर अग्रसर होता जा रहा है।यहाँ के गाँव वासियों का खुशी का ठिकाना न रहा जब उन्होंने अपने इस गाँव में जे सी बी मशीन देखी।स्थानीय महिलायें अपने द्वारा स्व रचित लोक संगीत पर ठिठुरने को मजबूर हो गयी।

इस मौके पर साक्ष्यदर्शी बने ग्राम सिलगाव के प्रधान सत्यपाल सिंह, दिलबर सिंह, जिला पंचायत सदस्या शालिनी बलोधी,भाजपा रिखणीखाल मंडल अध्यक्ष राकेश देवरानी,विधायक प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह रावत, आदि सैकडों ग्रामीण थे।महिलाओ की संख्या पुरूषों के मुकाबले ज्यादा थी।

विस्तारीकरण का कार्य एक तेजतर्रार,कुशल ,लोकप्रिय स्थानीय भाजपा नेता दीनबंधु बलोधी को दिया गया है।वे इस भीड़तंत्र में स्वयं ही पहचाने जाते हैं।ये सड़क मात्र द किलोमीटर है लेकिन इस विषम भौगोलिक संरचना व खैबर के दर्रों जैसे नुकीले पत्थर के चट्टान मुश्किलें करेगी।

अब रिखणीखाल प्रखंड में शायद ही कोई ऐसा गाँव हो,जो सड़क मार्ग से अछूता व वंचित रह गया हो।

सड़क नव निर्माण के मामलों में विधायक दिलीप रावत ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।भले पुरानी सडकों का डामरीकरण,विस्तारीकरण,रखरखाव न हो पा रहा हो लेकिन लगभग पूरा क्षेत्र नयी सडकों से आच्छादित हो गया है।इसमें अब कोई शक नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!