आपदा/दुर्घटना

सिलक्यारा टनल हादसा; फंसे मजदूरों को निकालने के लिए बड़े ब्यास के पाईप डालने की तैयारी अंतिम दौर में

 

🛑🛑🛑
सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से बड़े व्यास के एमएस पाईप डालने की तैयारी अंतिम दौर में है, कुछ ही देर में अवरुद्ध हिस्से में पाईप डालने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। मौके पर जरूरी साजो सामान के साथ विशेषज्ञ व इंजीनीयर्स मौजूद।

राज्य सरकार ने गाज़ियाबाद से भी पाइप मंगाकर रेस्क्यू स्थल पर भेजे हैं।

🛑🛑🛑
शासन के द्वारा सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों ने स्थल का निरीक्षण कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच समिति में शामिल विशेषज्ञों का यह दल बीते दिन ही घटनास्थल पर पहुँच गया था। दल के द्वारा सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण किया जा रहा है। विशेषज्ञों के इस दल में निदेशक यूएमएमसी देहरादून डॉ.शांतनु सररकर,डॉ. खइंग शिंग ल्युरई वैज्ञानिक एफ.वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी, सुनील कुमार यादव वैज्ञानिक जीएसआई, कौशिल पंडित वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़क, जी.डी प्रसाद उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग, तनड्रिला सरकार भूवैज्ञानिक यूएसडीएमए देहरादून शामिल हैं।

🛑🛑🛑
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार रेस्क्यू अभियान में समन्वय करने के लिए मौके पर मौजूद हैं। सुरंग से बाहर आने पर उन्होंने बताया कि टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क बना हुआ है ।सभी लोग सेफ एंड साउंड हैं, फंसे मजदूरों तक पोषक खाद्य पदार्थ और कुछ दवाइयों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है। रेस्क्यू अभियान की नई रणनीति के तहत पाइप पुशिंग की प्रक्रिया हेतु प्लेटफार्म तैयार हो चुका है। तय शेड्यूल के अनुसार ही अभियान प्रगति पर है। ऑगर मशीन के जरिये मलवे के बीच से पाईप उस पार भेजने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।

🛑🛑🛑
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू अभियान को लेकर विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर अभियान की प्रगति और चुनौतियों का जायजा लिया। मौके पर रेस्क्यू अभियान की निगरानी और निर्देशन में जुटे जिलाधिकारी ने रेस्क्यू टीमों को जरूरी हिदायतें देते हुए कहा है कि हर संभावित चुनौती से निपटने के लिए पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल तौर पर सुनिश्चित कर ली जांय। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि पाइपों के जरिये एस्केप टनल तैयार करने का अभियान कामयाब होगा और सभी मजदूर सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे।

🛑🛑🛑
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू अभियान में समन्वय और सुरक्षा इंतजामों के निर्देशन में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!