पिंकी के हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना जारी
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
खेता मानमती की कु पिंकी के हत्यारोपी गुलाब सिंह की
गिरफ्तारी को लेकर मानमती गांव सहित देवाल क्षेत्र की जनता ने अनिश्चितकालीन धरना के तहत दूसरे दिन भी धरना दिया। इस दौरान आंदोलन को लगातार जनसमर्थन मिलना बढ़ता जा रहा है।
एक वर्ष पूर्व हुई पिंकी के हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर ब्लाक मुख्यालय देवाल के टैक्सी स्टैंड में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया हैं। धरने के दूसरे दिन। प्रेमराम, गोविंद सोनी, बलवंत आगरी,खिलाप राम, सुरेश कुमार,गबर राम, खड़क राम आदि थरने पर बैठे।सीपीएम नेता हेमू मिश्रा,देवराम वर्मा, कांग्रेसी नेता महावीर बिष्ट, गोविंद आर्या पूर्व कनिष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी,प्रताप सिंह आदि ने आंदोलन को समर्थन दिया।