सावधान : आसमान फिर 14 एवं 15 सितम्बर को उत्तराखंड में आफत बरसा सकता है

Spread the love

-उषा रावत  द्वारा –
देहरादून, 11 सितम्बर। प्रदेश की राजधानी जिले के रायपुर ब्लाक में जन्माष्टमी के दिन गिरी आसमानी कहर के बाद अब भी जमीन के नीचे और नदी किनारों लापता लागों की तलाश जारी ही थी कि नेपाल के दार्चुचला में बादल फटने से उफनाये लास्कू नाले ने पिथौ

रागढ़ जिले में भारी तबाही मचा दी। जिसमें 5 लोगों के मारे जाने और 11 अन्य के लापता होने की सूचना है, जिनकी तलाश जारी है। इन त्रासदियों से प्रदेश उबरा भी नहीं और मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया है।
राज्य मौसम केन्द्र से जारी आज दिन के बुलेटिन के अनुसार 11 सितम्बर से कर 13 सितम्बर तक उत्तराखण्ड में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है। लेकिन 14 और 15 सितम्बर को देहरादून समेत प्रदेश के कम से कम 8 जिलों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके लिये ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम केन्द्र के अनुसार 14 सितम्बर को प्रदेश के देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, चम्पावत,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों भें कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संबावना है। इसी प्रकार 15 सितम्बर को भी प्रदेश के देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, चम्पावत,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों भें कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संबावना है। इन दो दिनों में संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन के साथ ही कहीं-कहीं चट्टान गिरने और सड़कों के अवरुद्ध होने की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं -कहीं नालों में त्वरित बाढ़ आ सकती है। इसलिये नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गयी है।
मौसम विभाग ने 12 एवं 13 सितम्बर के लिये यलो एलर्ट जारी कर रखा है। 12 सितम्बर को बागेश्वर और देहरादून में तथा 13 सितम्बर को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी वर्षा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!