राजनीति

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन

देहरादून 17 अक्टूबर,
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 19 अक्टूबर, 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, 21 राजपुर रोड़ में प्रातः 1100 बजे से सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस हेतु प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष  गणेश गोदियाल ने पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कै0 बलवीर सिह रावत की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति का गठन किया है जिसमें  प्रभुलाल बहुगुणा संयोजक एवं पूर्व विधायक राजकुमार, मेजर हरि सिंह चैधरी, श्रीमती गोदावरी थापली, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, राकेश नेगी, विरेन्द्र पोखरियाल, ललित भद्री को सह-संयोजक बनाया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस कार्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूर्व सैनिको तथा सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव से सैनिकों का सम्मान करती आई है तथा इसी कडी में पार्टी नेतृत्व ने सैनिकों का सम्मान करने का निर्णय लिया है।
मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह में वरिष्ठ नेताओं सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!