Front Page

थराली के सोल क्षेत्र की सभा में नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग निर्माण में तेजी लाने की माँग उठी

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–

सोल क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के सामने क्षेत्र की जनता ने थराली- घाट मोटर सड़क के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाएं जाने की मांग करते हुए कहा कि इसके निर्माण से पिंडर घाटी का नंदानगर (घाट) का यातायात से जुड़ जाएगा जिसका सीधा लाभ दोनों ही क्षेत्रों की जनता को मिलेगा। इस मौके पर विधायक ने भी इस सड़क को अपनी वरियता में सम्लित होना बताया।


सोल क्षेत्र में पहुंचने विधायक भूपाल राम टम्टा का क्षेत्रीय जनता ने सोल क्षेत्र विकास समिति के बैनर तले बूंगा गांव में ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं के साथ उनका एवं उनके साथ चल रहे नेताओं का भव्य रूप से स्वागत किया।

यहां पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बिना जन सहयोग के समस्याओं का निराकरण संभव नही है। जब जनता अपनी समस्याओं को उनके सम्मुख रखेगी तभी उनका निराकरण का रास्ता निकलेगा।इस अवसर पर सोल क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत ने थराली-घाट, रुईसाण-तेलाण एवं कोलपुड़ी -विनायकधार मोटरमार्ग का निर्माण किए जाने,डुग्री-रतगांव मोटर सड़क का सुधारीकरण किए जाने, सोल क्षेत्र के गांवों में स्थापित स्कूल, कालेजों में प्रर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और स्टाफ की नियुक्ति किए जाने की मांग उठाते हुए इससे संबंधित एक मांगपत्र विधायक को सौंपा। जिस पर विधायक ने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर भाजपा मंडल थराली के अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना फर्स्वाण,प्रधान बूंगा प्रेमा देवी,रतगांव के प्रधान महिपाल फर्स्वाण,डुग्री प्रधान दीपा मिश्रा,भानू प्रकाश फर्स्वाण आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!