राजकीय इंटर कालेज थालाबैड में दो दिवसीय खेल महाकुंभ
पोखरी,14 अक्टूबर ।
क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से राजकीय इंटर कालेज थालाबैड में न्याय पंचायत स्तर की अन्डर 14 वर्ष की बालक बालिकाओं की दो दिवसीय खेल महाकुंभ की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताये सम्पन्न हुई, जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में रा ई कालेज थालाबैड प्रथम स्थान पर रा ई का पोगठा दूसरे स्थान पर तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल वल्ली खन्नी की टीम तीसरे स्थान पर रही.
बालिका वर्ग कबड्डी में राजकीय जूनियर हाईस्कूल ब्राहमणथाला की टीम प्रथम राजकीय इंटर कालेज थालाबैड की टीम दूसरे तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर की टीम तीसरे स्थान पर रही , लम्बी कूद बालक वर्ग में राजकीय इंटर कालेज थालाबैड का मयंक प्रथम स्थान पर राजकीय इंटर कालेज थालाबैड का ही आश्रित दूसरे और राजकीय जूनियर हाईस्कूल वल्ली खन्नी का जतिन तीसरे स्थान पर रहा ,
बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कालेज थालाबैड का जतिन प्रथम जूनियर हाईस्कूल वल्ली का आर्यन दूसरे और राजकीय इंटर कालेज पोगठा का रवेन्द्र तीसरे स्थान पर रहा 1500 मीटर की बालिका वर्ग दौड़ में जूनियर हाईस्कूल वल्ली की कु0 ममता प्रथम राजकीय इंटर कालेज थालाबैड की कु0 मोनिका दूसरे राजकीय जूनियर हाईस्कूल वल्ली की कु0 अमीशा तीसरे स्थान पर रही समापन समारोह की मुख्य अतिथि थालाबैड की क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता देवी ने प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिये
प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डी एस रावत ने कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन से छात्र छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है सहसंयोजक बवीता भण्डारी रावत ने कहा कि क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग की यह सराहनीय पहल है इससे ग्रामीण अंचलों में छिपि खेल
प्रतिभाओं को खेलों में अपने हुनर का प्रर्दशन करने का मौक़ा मिलता है इस अवसर पर थालाबैड की प्रधान सुलोचना देवी संगीता देवी प्रधानाचार्य डी एस रावत रा ई का पोगठा के प्रधानाचार्य अर्जुन शाह सहित तमाम अध्यापक मौजूद थे निर्णायक की भूमिका बवीता भण्डारी रावत चन्द्र प्रकाश कण्डारी राज्य राणा मनवर रावत कुलदीप कुमार सत्यप्रकाश किमोठी पान सिंह नेगी डी एस नेगी आर के एस नेगी तथा उर्मिला नेगी ने निभाई प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया ।