स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ में छात्र संघ सम्मान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हुआ सम्पन्न
–पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में आज नव निर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने कहा कि छात्र ही हमारे समाज और देश के भविष्य हैं । उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे इन छात्र छात्राओं के कन्धों पर ही हमारे समाज और राष्ट्र की जिम्मेदारी है ।
भण्डारी ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राये बड़े परिपक्व होते हैं । इनसे समाज और राष्ट्र को बड़ी अपेक्षाये होती है तथा इन्हीं के बदोलत एक सभ्य समाज और विकसित राष्ट्र का निर्माण होता है । विधायक ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिये । लोकतांत्रिक प्रणाली में छात्र संघ ही राजनीतिक जीवन की प्रथम सीढ़ी है ।
इससे पूर्व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी के सम्मान में सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भब्य स्वागत किया ।
विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने अपनी विधायक निधि से कालेज में मंच बनाने के लिये 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की । इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी , उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव सौरभ नेगी, कोषाध्यक्ष अमन राणा , सह सचिव कु दीक्षा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रबि राणा, प्रवेश भण्डारी , डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, डा0 प्रेम सिंह राणा, डा0 आरती नेगी, डा0 किरन, डा0 रेनू सनवाल , डा0 जगजीत सिं , डा0 अजली रावत, ललिता भण्डारी , बीरेंद्र सिंह भण्डारी , सतू नेगी, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी, फतेराम सती , मधुसूदन चौधरी , अनूप नेगी, दिगम्बर वर्तवाल, सत्येन्द्र बुटोला, मयंक नेगी, अवतार चौधरी, प्रवल रावत , दर्शन नेगी, पीटीए अध्यक्ष रमेश चौधरी , सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिय और छात्र छात्राये मौजूद थे ।