क्षेत्रीय समाचार

नागनाथ कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष और महासचिव बैठे आमरण अनशन पर

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

पूर्व घोषित चेतावनी पर अमल करते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी केछात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी और आकाश चमोला विभिन्न मागों को लेकर अनिश्चितकालीन  भूख हड़ताल पर बैठ गये हैँ।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में एनसीसी खोलने,एम एस सी ,बीएड संकाय खोलने , छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास भवन निर्माण, स्नातकोततर स्तर पर इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र सहित तमाम विषयों को खोलने सहित तमाम मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी और आकाश चमोला महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने आज से  अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है ।

छात्र नेताओं का कहना है कि  छात्र छात्राएं  लम्बे समय से महाविद्यालय की इन मांगों के लिए सघर्षरत है ।  उन्होंने बार-बार इन मांगों के सम्बन्ध में   महाविद्यालय प्रशासन, शासन प्रशासन, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट से लिखित और मौखिक रूप से वार्ता की और  ज्ञापन प्रेषित किए लेकिन आज तक  कोई कार्रवाई नहीं हुई । यहां तक  इन मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय  क्रमिक धरना भी  दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिस कारण  उन्हें मजबूरन होकर इन मांगों को लेकर आज से महाविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है ।

छात्र नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है ।तब तक उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी ।भूख हड़ताल पर  छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी और आकाश चमोला बैठे हैं । इस अवसर पर सचिन नेगी, अर्पित खत्री ,अंशुल भण्डारी,कु सलोनी ,एकता बैशाली ,नीलम वर्तवाल,कु लक्ष्मी सहित तमाम छात्र छात्राये मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!