अंकिता की हत्या को लेकर नागनाथ पोखरी के छात्रों में भी उबाल
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
अंकिता भण्डारी हत्याकांड के विरोध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र छात्राओं ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप वर्तवाल के नेतृत्व में बिनायकधार तिराहे से पांव गेट तक और वहां से गोल मार्केट बाजार तक जुलूस निकाल कर प्रर्दशन किया।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार से मांग की कि अंकिता भण्डारी के गुनाहगारों को तत्काल फांसी की सजा दी जाय और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाय। जुलूस प्रर्दशन में कु प्रियाजलि ,करन ,सपना बासकडी, अनिल नेगी, कमल ,ईश्वर नेगी, सुरेश, दीपा सती सहित दर्ज़न छात्र छात्राये मौजूद थे ।