शिक्षक की लगातार गैरहाजिरी से छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट
-पोखरी से राजेश्वरी राणा-
प्राथमिक विद्यालय विरसण में शिक्षक की लगातार गैरहाजिरी से छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो गयी है। अभिभावकों ने खण्ड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विरसण के अभिभावकों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उनकी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में 50 छात्र छात्राये अध्ययनरत हैं और एकल अध्यापक यहां पर तैनात हैं । लेकिन अध्यापक के लगातार गैरहाजिर रहने से इन नौनिहालों की पढ़ाई चौपट होकर रह गयी है । उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है । अध्यापक सप्ताह में एक दिन स्कूल आते हैं और बाकी दिन नदारद रहते हैं ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो के भरोसे उनकी ग्राम सभा का प्राथमिक विद्यालय चल रहा है ।लिहाजा अभिलम्ब गैर हाजिर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर प्राथमिक विद्यालय विरसण में नये अध्यापक की तैनाती की जाय जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रह सके ।इस मामले में मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी ।
