राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में घटिया सामग्री की जांच की मांग
—गौचर से दिग्पाल गुसाईं-–
पालिका क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान कराए गए नाली व सड़क चौड़ीकरण के घटिया निर्माण कार्यों की व्यापार संघ ने जिलाधिकारी से जांच करने की मांग की है।
उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजें पत्र में व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पालिका क्षेत्र में जो आधी अधूरी नाली का निर्माण किया है वह पहली ही बारिश में औचित्यहीन साबित हुई है।उनका कहना था कि नगर क्षेत्र में जो नाली बनाई गई है उसका लेवल सड़क से ऊपर रखा गया है जिससे बरसात का पानी नाली में जाने के बजाय सड़क पर एकत्र होकर तालाब की शक्ल ले रहा है। इससे आम जनता के साथ साथ यात्रियों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने पर भी प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बरसात शुरू होने से पहले समस्या का समाधान नहीं किया गया तो व्यापार संघ स्थानीय जनता के साथ आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी।