सुनील नौटियाल बने जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन पर्यावरण के निदेशक
देहरादून, 23 जून (उहि ) प्रोफेसर सुनील नौटियाल जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन पर्यावरण, अल्मोड़ा के डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने प्रोफेसर नौटियाल के नाम पर मुहर लगाई है. मौजूदा समय में प्रोफेसर नौटियाल बेंगलुरु के इंस्टीट्यूट फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज (institue for social and economic change) में कार्यरत हैं.
डॉ सुनील नौटियाल वर्तमान में बैंगलोर स्थित सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संस्थान बेंगलुरु के पारिस्थितिक अर्थशास्त्र और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष हैं. उन्होंने अपनी पीएचडी जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान (NIHE) में प्रोफेसर आरके मैखुरी के दिशा-निर्देशन में संपन्न किया था. उन्होंने 1998/1999 में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.
डॉ. नौटियाल के अब तक 180 से अधिक शोध पत्र एवं लेख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए जा चुके हैं. प्रोफेसर नौटियाल की इस उपलब्धि पर गढ़वाल केंद्रीय गढ़वाल विवि में खुशी का माहौल है.