राजनीति

पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा आगामी 17 जुलाई से 22 जुलाई तक

देहरादून, 8 जुलाई ।  आगामी 17 जुलाई से 22 जुलाई तक पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली स्वाभिमान न्याय यात्रा हेतु कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में क्षेत्र  के सभी जिला एवं ब्लाक, नगर अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में   स्वाभिमान न्याय यात्रा की रूपरेखा तैयार की गयी।

बैठक के दौरान करन माहरा ने कहा कि ‘‘स्वाभिमान न्याय यात्रा’’ के माध्यम से भाजपा द्वारा राज्य में जो भ्रष्टाचारी एवं जनविरोधी सरकार काम कर रही है उसको जनता के बीच बेनकाब करेंगे। बेटी अंकिता भंडारी प्रकरण में अंकिता के माता पिता सरकार के हर दरवाजे पर न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं परन्तु अंकिता के माता पिता के दर्द को सरकार नही समझ रही है। अंकिता के माता पिता आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं जो हम सबके के लिए चिंता का विषय है। वीआईपी के नाम पर सरकार लगातार लिपापोती कर रही है, जनता को जानने का हक है कि कौन वीआईपी चेहरा था जिसके कारण हमारी बेटी की जान गयी। मगर सरकार मौन है। वहीं दुसरी ओर राज्य के बेरोजगार लगातार सड़क पर आन्दोलन कर रहे हैं, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वो पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच चाहते हैं, सरकार बेरोजगारों को सड़क पर पुलिस द्वारा पीटवाने का काम कर रही है। हम अपने उत्तराखंड के नौजवानों को पीटते हुए नही देख सकते। बेरोजगारों को न्याय मिलना ही चाहिए।

माहरा ने कहा कि प्रदेश की जनता डबल इंजन के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के झांसे में इसलिए आयी कि जनता को लगता था कि डबल इंजन का मतलब प्रदेश को बडा आर्थिक पैकेज मिलेगा, प्रदेश में विकास की बहार आयेगी, प्रदेश में कोई भी नौजवान बेरोजगार नही रहेगा, प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में प्रदेश में आमूलचूल परिवर्तन आयेगा, मगर सात साल से तथाकथित डबल इंजन का कोई भी लाभ प्रदेश को नही मिला, बेरोजगार रोजगार के लिए लाठी खा रहे हैं, बेटी अंकिता भण्डारी के माता पिता न्याय के लिए आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं, प्रदेश में विकास का पहिया रूक गया है, शिक्षा के मामले में प्रदेश देश में 2 नम्बर 33 वें नम्बर पर खिसक गया है, कानून व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। हत्या, बलात्कार, लूटपाट की घटनाएं आम है बेटियां घर निकलने में डर रही हैं ऐसा ही स्वास्थ्य सेवाओं का है, आये दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने में कोई न कोई माता बहिन दम तोंड रही है यहाॅ तक कि अस्पताल के टाॅयलेट में गर्भवती का प्रसव हो जाता है इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।

माहरा ने कहा कि उक्त सभी ज्वलंत मुद्दों पर प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है कि कांग्रेस जनता की आवाज को मुखरता से उठाएगी और हम जनता की आवाज पर 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक पौडी लोकसभा में बेटी अंकिता भण्डारी के लिए न्याय की लड़ाई में वीआईपी का नाम उजागर किए जाने और सीबीआई जांच की मांग हेतु और अग्निवीर योजना को वापस लिए जाने एवं पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाॅच डबल इंजन के नाम पर प्रदेश को छले जाने जोशीमठ आपदा के पीडितों की समस्याओं का अभी समाधान नही किए जाने, केदारनाथ में 230 किलो सोने के पीतल बनने और केदारनाथ धाम में ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य जी का अपमान किए जाने आदि मुद्दों पर सीधे जनता के बीच स्वाभिमान सम्मान यात्रा के माध्यम से जा रहे हैं जिसके माध्यम से हम सरकार का जनविरोधी चेहरा उजागर कर सके।

बैठक को पौडी लोकसभा  क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मनीष खंडूरी द्वारा भी संबोधित किया गया। उन्होंने भी बेटी अंकिता के परिजनों को हर स्तर पर सहयोग देने का संकल्प दौहराया और कहा कि जब तक बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय नही मिलता वीआईपी का चेहरा बेनकाब नही होता और दोषियों को फांसी की सजा नही हो जाती वह कंाग्रेस पार्टी का संघर्ष पौडी लोकसभा मे ंजारी रखेगें।

बैठक में उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला, देवप्रयाग के जिलाध्यक्ष उत्तम सिह असवाल, जिला पौडी के अध्यक्ष विनोद नेगी, कोटद्वारा के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, रूद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण, चमोली के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, सेवादल की मुख्य संगठक हेमा पुरोहित सहित पौडी लोकसभा के समस्त ब्लॉक, नगर अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!