बालिका इंटर कालेज गौचर में प्रतिभा दिवस व बाल सखा कार्यक्रम आयोजित
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
बालिका इंटर कालेज गौचर में आयोजित प्रतिभा दिवस व बाल सखा कार्यक्रम में मेंहदी, पेंटिंग, भाषण, लोकनृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सोमवार को विद्यालय की प्रधानाचार्या डा सुमन ध्यानी के नेतृत्व में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में आयुषी राणा ने प्रथम, अनामिका ने द्वितीय तथा सांची ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में खुशबू,मेघा व आरूषि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी ने प्रथम तथा तनीषा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लोकनृत्य में कक्षा दस, ग्यारह व बारह की छात्राओं ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कुर्सी दौड़ में मानसी ने प्रथम,मेघा ने द्वितीय तथा आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्राफ्ट प्रतियोगिता में लक्ष्मी, अदिति मानसी व अनुष्का ने क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान हासिल किया। सेख में कोमल, अंजली तथा तनीषा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लोकगीत में संजना ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय तथा बंधना न तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में कार्यक्रम प्रभारी डा रेखा राणा,श्रद्धा रावत,रेखा थपलियाल, अनशूया सोनियाल, साधना कुंवर, गीता जोगाठा, कृष्णा योगेश्वर, लक्ष्मी,जी एस असवाल आदि ने योगदान दिया।