Front Page

टीएमयू में गुरूजनों ने सात विकेट से शिष्यों को धोया

ख़ास बातें

  • तीन दिनी इस प्रतियोगिता में 05 टीमें अजमाएंगी किस्मत
  • सुपरकिंग्स और एगी्रकल्चर नाइट्स के बीच हुई पहली भिड़ंत
  • फैकल्टी सुपरकिंग्स के सिद्धार्थ देओल बने मैन ऑफ द मैच

 

–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एगी्रकल्चर कॉलेज की ओर से  क्रिकेट की एगी्रकल्चर प्रीमियर लीग-एपीएल-2022 के चतुर्थ सत्र का शंखनाद हो गया। इस लीग में कॉलेज के स्टुडेंट्स की टीम के अलावा एक फैकल्टी की टीम भी शामिल है। तीन दिनी इस लीग में कुल 05 टीमें- प्रथम वर्ष की एगी्रकल्चर नाइट्स, द्वितीय वर्ष की एगी्रकल्चर राइजिंग स्टार्स, तृतीय वर्ष की एगी्रकल्चर वॉरीयस, चतुर्थ वर्ष की एगी्रकल्चर क्लासिकस और फैकल्टी सुपरकिंग्स हिस्सा ले रही हैं। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह, कुलसचिव डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. मंजुला जैन, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह और प्रो. वीर सिंह ने संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर एपीएल का शुभारम्भ किया। इस मौके पर वीसी और एसोसिएट डीन ने बैटिंग में अपने हाथ आजमाकर खिलाड़ियों की हौंसलाफजाई की। दूसरी ओर कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा ने विजेता टीम और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

लीग का पहला मैच फैकल्टी सुपरकिंग्स और प्रथम वर्ष की एगी्रकल्चर नाइट्स टीमों के बीच हुआ, जिसमें फैकल्टी सुपरकिंग्स ने 07 विकेट से जीत दर्ज की। बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सिंह ने टॉस किया, जिसे फैकल्टी सुपरकिंग्स ने जीता और एगी्रकल्चर नाइट्स को बैटिंग का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एगी्रकल्चर नाइट्स की टीम ने 15 ओवर में 121 रन ठोके। नाइट्स की टीम की ओर से संजीव पंडित ने 57 रन की नाबाद पारी खेली।

 

जवाबी पारी को उतरी सुपरकिंग्स की टीम के सिद्धार्थ देओल ने ओपनिंग करते हुए 02 छक्कों और 05 चौके की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। प्रथम वर्ष की टीम से अंकुश और विप्लव ने 01-01 विकेट झटका। सुपरकिंग्स की तरफ से हरवीर सिंह ने 02, सिद्धार्थ देओल और अर्पित हुरिया ने 01-01 विकेट लिए। मैच में एकमात्र कैच पकड़ने वाले सुपरकिंगस के कप्तान शुभम शर्मा को सुपर कैच ऑफ द मैच और सिद्धार्थ देओल को 02 छक्के जड़ने के लिए सुपर सिक्स ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। उल्लेखनीय है, कोविड-19 के चलते 2019-20 और 2020-21 में एपीएल नहीं हो सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!