कक्षा 1 से 3 तक के छात्र छात्राओं में बुनियादी साक्षरता के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
इस विकास खंड में कक्षा 1 से 3 तक के छात्र छात्राओं में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान बढ़ाने के लिए खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ , जिसका उद्घाटन खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी ने किया ।
रविवार को कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है । प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी डा0 भास्कर चन्द्र बेवनी ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य कक्षा 1 से कक्षा 3 के बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान उपलब्ध करना है । जिसमे उन्हें अंक गणतीय ज्ञान उपलब्ध कराना है। जिसमें जोड ,भाग, घटाना सिखाना , हिंदी पढ़ना लिखना सिखाना है । जिससे उनकी बुनियाद मजबूत हो और आगे की कक्षाओं में जाकर उन्हें परेशानी नही उठानी पढे।

बेवनी ने कहा कि विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके । बेवनी ने कहा कि इस शिविर में अध्यापक इस प्रकार का प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालय में जाकर बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करें ।
संदर्भ दाता में विजय प्रसाद, विनोद कुमार, रमा किमोठी एवम निधि मिश्रा शामिल हैं । बीआरसी राकेश भट्ट ने बताया कि पूरे विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालयों के 157 अध्यापक अध्यापिकाओं को यह प्रशिक्षण दिया जाना है ।प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण शिविर में 60 अध्यापक अध्यापिकाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
आज सीखने सिखाने के क्रम में भाषाई कौशल ध्वनि जागरूकता व डिकोडिंग आदि पर चर्चा परिचर्चा हुई। इस प्रशिक्षण शिविर में बलवंत बर्तवाल, हरेंद्र नेगी, कविता सती ,पुष्पा भंडारी, महिपाल चौहान सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाये मौजूद थी ।
