महाविद्यालय तलवाड़ी में मनाई गयी गोविन्द बल्लभ पंत की 136 वीं जयंती
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 20 सितम्बर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी में भी भारतरत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 136 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी।
तलवाड़ी कालेज में भारतरत्न पंत के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करते हुए प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि पंडित पंत का स्वतंत्रता आंदोलन सहित आजादी के बाद भारत के एकीकरण, राज्यों के पुनर्गठन, जमीदारी उन्मूलन और हिन्दू कोड बिल में अविस्मरणीय योगदान रहा हैं।
उन्होंने छात्रों को उनके पदचिन्हों पर चलकर अपना एवं देश के विकास में योगदान की अपील की।इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ. प्रतिभा आर्य , डॉ.शंकर राम, डॉ.अनुज कुमार, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.कुलदीप जोशी, डॉ.रजनीश कुमार, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.संतोष पंत, डॉ जमशेद अंसारी ने भी भारतरत्न पंत की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भावना देवराड़ी, हिमांशी व तनुजा देवराड़ी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित जोशी ने किया।