विधायक भूपाल राम ने रतगांव क्षेत्र भ्रमण में जनता की समस्याएं सुनीं
—थराली से हरेंद्र बिष्ट–
जन आभार कार्यक्रम के तहत थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने रतगांव क्षेत्र का भ्रमण कर जनसमस्याओं को सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया।शुक्रवार को विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली के भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,सूना वार्ड के जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र बिष्ट,भानु प्रकाश फर्स्वाण, प्रधान महिपाल सिंह,क्षेपंस दलीप सिंह, बिरेंद्र बिष्ट आदि ने रतगांव क्षेत्र का भ्रमण कर जनसमस्याओं को सुना।इस मौके पर रतगांव में आयोजित एक बैठक में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वें हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने रतगांव के पास
स्थित भैकलताल,ब्रहमताल,सुपताल पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए प्रयास करने की बात कही।