थराली-देवाल-वांण स्टेट हाईवे यातायात के लिए खुला
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 23 जुलाई। शनिवार की देर करीब 6.30 राड़ीबगड के पास सियूनगाड़ गद्देरे के पास अचानक पहाड़ी गिरने से थराली-देवाल-वांण स्टेट हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया था।
थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि निर्माण खंड लोनिवि थराली ने देर सांय 7.30 बजे जेसीबी मशीन के जरिए मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया। उधर ग्वालदम -कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग देर रात करीब 9 बजे मल्यापोड़ में यातायात के लिए बंद हो गया है ।
थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मार्ग को रविवार सुबह खोलने के प्रयास किए जाएंगे। बताया कि इस स्थान पर लगातार पत्थरों, बोल्डरों के गिरने के कारण आवागमन में खतरा बना हुआ हैं।जिसे देखते हुए यहां पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।