थराली के विधायक ने सड़क निर्माण में गड़बड़ियों की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण किया
गोपेश्वर, 27 जुलाई ( गुसाईं)।थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मंगलवार की देर सांय नंदानगर घाट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान धुर्मा- कुण्डी मोटर मार्ग के किमी 2 से मोख मल्ला के लिए निर्माणाधीन 5 किमी मोटर सड़क में बरती गई अनियमितताओं की शिकायत पर सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितताओं पर विधायक ने एनपीसीसी को आड़े हाथों लेते हुए कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य शैली में सुधार लाने की हिदायत दी।
सड़क के स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने सड़क के एलाइनमेंट को लेकर कई प्रश्न उठाए, इसके अलावा सड़क की चौड़ाई मानकों के अनुरूप नही किए जाने, सुरक्षा वालों,स्कवरो आदि ने निर्माण में कार्यदाई संस्था के द्वारा अपनी मर्जी चलाने, कटिंग का मलुवा किसानों की कृषि भूमि पर फैला दिए जाने के कारण फसलों को हुए एवं हों रहे नुकसान की शिकायत विधायक से की जिस पर विधायक ने एनपीसीसी को तत्काल शिकायतों का निराकरण करने एवं कार्यप्रणाली में सुधार लाने स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं सुझावों के अनुरूप निर्माण कार्य करने के आदेश दिए।
इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश एनपीसीसी के अधिकारी नरेंद्र तोकियाल को दिए। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य शोवन नेगी,मोख के सोवन सिंह नेगी ,ग्राम प्रधान राजेश तिवारी , ग्राम प्रधान कुण्डी यदवीर बिष्ट , जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा दयाल सिंह नेगी, अब्बल सिंह नेगी, पुरषोत्तम तिवारी आदि ने सड़क के संबंध में समस्याएं एवं शिकायतें की मौके पर
नंदानगर की प्रमुख भारती फर्स्वाण भी विधायक के साथ मौजूद रही।