विधायक भूपाल राम ने शिक्षा मंत्री से भेंट कर थराली में शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने राजधानी में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत से भेंट कर उनसे थराली विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त अध्यापकों एवं अधिकारियों के पदों को भरे जाने की मांग की।जिस पर मंत्री रावत ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक थराली ने कैबिनेट मंत्री रावत से उनके कैंप कार्यालय में भेंट कर इसी महीने से शुरू हो रही श्री नंदा देवी लोकजात यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए निमंत्रण देते हुए बधाण एवं दशोली की नंदा भगवती की एक फोटो भेंट की।जिस पर मंत्री ने हर हाल में यात्रा में प्रतिभाग करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर विधायक के द्वारा नंदानगर घाट,देवाल,थराली, नारायणबगड़ के साथ ही मैठाणा क्षेत्र के स्कूल, कालेजों में शिक्षकों एवं अधिकारियों के रिक्त पदों के संबंध में शिक्षा मंत्री रावत से विस्तारित चर्चा की। जिस पर शिक्षा मंत्री ने जल्द ही रिक्तियों को भरें जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक के साथ नंदानगर ब्लाक की प्रमुख भारती देवी महिला मोर्चा की ब्लाक अध्यक्षा देवेश्वरी गौड़, के साथ ही अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थें।