राजस्थान चुनाव अभियान में मंत्री जी अपने साथ उत्तराखण्ड के सरकारी कर्मचारी भी ले गये

देहरादून, 5 दिसम्बर। हाल ही में सम्पन्न राजस्थान विधानसभा के चुनाव में प्रचार अभियान के लिये उत्तराखण्ड में कार्यरत् सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल करने को लेकर निर्वाचन विभाग ने गंभीरता से लेते हुये चम्पावत के नर्सिंग कालेज के सह प्राध्यापक के खिलाफ कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

उत्तराखण्ड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी महरा की शिकायत पर उत्तराखण्ड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को गरिमा की शिकायत का हवाला देते हुये लिखा है कि चम्पावत के नर्सिंग कालेज में कार्यरत् सह प्राध्यापक प्रो0 राम कुमार वर्मा को राजस्थान चुनाव के दौरान एक राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुये देखे जाने के कारण परोक्ष रूप से अधिकारी/कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन हुआ है। अतः इस प्रकरण में नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाय।
गरिमा दसौनी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि हाल ही में राजस्थान चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने गये उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत अपने साथ उत्तराखण्ड में सेवारत राजस्थान मूल के कर्मचारियों को भी भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिये लग गये थे। अपने आरोप के समर्थन में गरिमा माहरा ने राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान एक राजनीतिक कार्यक्रम में प्रो0 राम कुमार का फोटो भी संलग्न किया था।
