पर्यटन नगरी ग्वालदम को हरा भरा बनाने में जुटी एस एस बी

Spread the love

-थराली से हरेंद्र बिष्ट

इस वर्षा ऋतु में सात हजार पौधों का रोपण कर पर्यटन नगरी ग्वालदम को हरा-भरा बनाने का लक्ष्य को लेकर चल रहे एसएसबी के अधिकारियों, जवानों, परिजनों एवं ग्वालदम के नागरिकों ने मिलकर गुरूवार को एक हजार पौधों का रोपण किया।अब तक एसएसबी ग्वालदम क्षेत्र में चार चरणों में 4415 पौधों का रोपण कर चुकी हैं।


गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल ग्वालदम के अधिकारियों, जवानों, परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने ग्वालदम के बुदीला तोक मे एक हजार देवदार के पौधों का रोपड़ कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया।

इस मौके पर एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बल के हेडक्वार्टर के द्वारा इस वर्ष ग्वालदम स्थित बल को कुल 7 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया गया हैं। इसके तहत पहले चरण में बल के द्वारा 415, दूसरे चरण मे 1000 एवं तीसरे चरण मे 2000, का रोपड़ किया जा चुका हैं।

बृहद रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार,उप कमांडेंट अमित कुमार सोनकर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रधुमन शाह, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, वन विभाग बागेश्वर के वन अधिकारी पीएस कोरंगा, डिप्टी रेंजर आईडी कांडपाल, वन दरोगा एचसी पांडे, एचआर आर्या, वन दरोगा हेमंत तिवारी, पी कुमार, त्रिभुवन सिंह, फॉरेस्ट गार्ड आनंद रावत, मनोज कुमार आर्य, सोनी देवी, दीपक फर्स्वाण, खड़क सिंह रावत हरीश नौटियाल, विमल पांडे, चंदन नाथ, सहित सदीक्षा परिवार के 28 सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण अभियान में अपनी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!