Front Page

बागेश्वर जिले के तीन चरस तस्कर देवाल में गिरफ्तार

-थराली से हरेंद्र बिष्ट —

एसटीएफ पंतनगर की टीम ने तीन जिलापार चमोली के देवाल से बागेश्वर जिले के तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें 18.877 किलो ग्राम चरस बरामद किया है।इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।इस चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं एसटीएफ को लंबे समय से चमोली के घेस घाटी एवं पिड़र घाटी से चरस की तस्करी की सूचना मिल रही थी।जिस पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और बुधवार को उसने देवाल ब्लाक के संगम मैदान से चरस की तस्करी करते हुए हुक्म सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह दानू भरणकांडे कपकोट ,अनिल रावत पुत्र मोहन सिंह रावत चीकोली वन लेख,कपकोट एवं चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह पढाईगौर खेत कपकोट जिला मुख्यालय बागेश्वर को 18 किलो ग्राम से अधिक चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इस टीम में स्थानी स्तर पर देवाल के चौकी इंचार्ज एसआई दिनेश पवांर एवं कांस्टेबल राजेश मौजूद थे जबकि पंतनगर एसटीएफ की टीम एसआई विपिन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से देवाल एवं आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थी।इस टीम में कांस्टेबल मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, किशोर कुमार, अमरजीत सिंह, महेंद्र गिरी एवं सुरेंद्र कनवाल शामिल थे ।

बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से एसटीएफ को बागेश्वर एवं चमोली के सीमावर्ती गांवों से चरस की बड़े स्तर पर तस्करी की सूचना मिली थी जिस एसटीएफ ने उच्चाधिकारी के निर्देश पर इस आपरेशन को अंजाम दिया और सफल हासिल की। एसटीएफ की इस कार्रवाई से तस्करों में खलबली मचने की संभावना संभावना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!