अन्य

टीएमयू के कुलाधिपति का जैन समाज आज करेगा अभिनंदन

मुरादाबाद, 18 जनवरी। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन का श्री दिगंबर जैन समाज, भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति,वर्षायोग समिति, रामगंगा विहार जैन समिति,श्री दिगंबर महिला जैन समाज,महिला जैन समाज-रामगंगा विहार के संग- संग श्री श्वेतांबर जैन समाज की ओर से 18 जनवरी को पंचायत भवन में दोपहर 01 बजे स्वागत और अभिनंदन होगा।उल्लेखनीय है , अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसमें यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे,जबकि चार हजार साधु संतों और विभिन्न क्षेत्रों की करीब दो हजार हस्तियां भी इस अविस्मरणीय पल की गवाह होंगी। इन विशिष्ट मेहमानों में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के चांसलर भी होंगे। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मुरादाबाद में केवल तीन हस्तियों को ही आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। इनमें टीएमयू के कुलाधिपति के संग – संग यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.रघुवीर सिंह और श्रीराम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री दाऊ दयाल खन्ना जी के परिजन भी शामिल हैं।

कुलाधिपति को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पहले ई मेल के जरिए आमंत्रित किया गया। इसके सप्ताह भर बाद ट्रस्ट की ओर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी कैंपस आकर आमंत्रण पत्र सौंपा। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन के इस विशेष आमंत्रण से जैन समाज, मुरादाबाद की समस्त इकाइयां गर्व से प्रफुल्लित हैं। समस्त जैन समाज इस न्योते को पूरे जैन समाज का आमंत्रण और अयोध्या धाम में चांसलर महोदय की गरिमामयी उपस्थिति को पूरे समाज के मंगल प्रस्थान के रूप में शिद्दत से महसूस कर रहे हैं। अभिनंदन समारोह समिति में दिगंबर जैन समाज की ओर से श्री अनिल जैन,श्री अरविंद जैन,श्री अनुज जैन,श्री नितिन जैन, श्री सर्वोदय जैन,श्री संदीप जैन,श्री नीरज जैन, श्रीमती नीलम जैन, श्रीमती शिखा जैन, श्रीमती उषा जैन,श्रीमती सुषमा जैन, श्री श्वेतांबर जैन समाज की ओर से श्री राजेंद्र जैन,श्री राजीव जैन आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!