जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैँ सैलानी बुग्यालों का
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट, थराली ––
पिंडर घाटी के अंतर्गत बेदनी,आली,नवाली, बगजी,डुंगिया आदि बुग्यालों के साथ ही रूपकुंड, होमकुंड के साथ ही. भैकलतार, ब्रहमताल आदि पर्यटक स्थलों की पहाड़ियों पर पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बर्फबारी का देशी, विदेशी पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ लेने में जुटें हुए हैं।
अब जबकि मार्च का दूसरा पखवाड़ा चल रहा है और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना काफी घट जाती हैं, ऐसे में इस वर्ष इन दिनों ऊंची पहाड़ियों, बुग्यालों में हों रही बर्फबारी को देखने वाले पर्यटक अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। इसके साथ ही घाटी क्षेत्रों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी हैं।इन दिनों हों रही बर्फबारी एवं बारिश के चलते वन विभाग ने भी राहत की सांस ली हैं। और माना जा रहा हैं कि इसका लाभ आने वाले दिनों में काफी अधिक मिल सकता हैं। क्यूंकि इस वर्ष इस क्षेत्र में गृष्म ऋतु में जंगलों में दवानल की घटनाओं में कमी आने की संभावना हैं।