राजनीति

युवक कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार में 2 फ़रवरी से

देहरादून, 29 जनवरी ( उ हि)। उत्तराखंड युवा कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर  2 फरवरी को हरिद्वार स्थित जयराम आश्रम में सुबह 9:00 बजे शुरु होगा जिसका समापन 3 फरवरी को शाम 5 बजे होगा।

युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय प्रभारी युवा कांग्रेस कृष्णा अल्लवरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ,प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व  मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रभारी युवा कांग्रेस प्रदीप सूर्य, युवा कांग्रेस सह प्रभारी अभव्या चौहान एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।

शिवा के अनुसार युवा कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर अपने आप में ऐतेहासिक होगा जो आगामी चुनाव एवं भविष्य की राजनैतिक दशा में मिल का पत्थर साबित होगा । वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय नेता एवं वरिष्ठ नेताओं से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को इस शिवर में मिलेगा जो वर्तमान एवं भविष्य में काम आएगा । आगामी चुनाव में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर भी इस शिवर में चर्चा की जाएगी एवं प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को प्रदेश स्तरीय जवलंत मुद्दों को आम जनमानस तक पहुंचने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्मा ने यह भी बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए उत्तराखंड के सभी 7 यात्रियों का भी सम्मान किया जाएगा जिन्होंने भारत यात्रा में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!