तलवाड़ी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कोषाध्यक्ष निर्विरोध, बाकी की किश्मत का फैसला 24 को
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी छात्रसंघ चुनाव में भावना बिष्ट को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया हैं। जबकि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए दो-दो उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में उतरने के चलते इन पदों पर 24 दिसंबर को होगा मतदान जिसके लिए उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने प्रचार तेज किया।
महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्रसंघ चुनाव के मीडिया प्रभारी डॉ ललित जोशी ने बताया कि छात्र संघ चुनावों में कुल 12 प्रत्याशियों नामांकित किये थें। जिनमें से मीनाक्षी की आयु कम होने के चलते उसका नामांकन निरस्त कर दिया गया हैं। इसके बाद अब चुनाव मैदान में कुल 11 प्रत्याशी मौजूद रह गए हैं। इनमें कोषाध्यक्ष पद पर भावना बिष्ट का अकेला नामांकन होने के चलते उसका निर्विरोध निर्वाचित हों गया हैं। जबकि
अध्यक्ष पद हेतु अमन एवं कृष्णा, उपाध्यक्ष हेतु पवन एवं सचिन, सचिव हेतु मयंक एवं नेहा, सहसचिव हेतु राहुल एवं दयाकृष्ण, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु सूरज एवं मोहित चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। जिससे इन पदों पर घमासान होने के आसार बढ़ गए हैं। प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव हेतु तैयारिया पूर्ण कर ली गई है तथा लिंगदोह कमेटी की सभी सिफारिशों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। चुनाव के सफल संचालन के लिए संयोजक डॉ प्रतिभा आर्या, डॉ नीतू पाण्डे, डॉ अनुज कुमार तथा डॉ रजनीश कुमार सहित अन्य को विशेष निर्देश दिए गए हैं।