कोटद्वार गाड़ीघाट तिराहे पर जियो मोबाइल के चैम्बर में फंसा ट्रक, पलटते पलटते बचा
कोटद्वार, 26 जुलाई (शिवाली)। यहां गाड़ीघाट तिराहे पर कल दोपहर एसबीआई एटीएम के सामने स्थित जियो मोबाइल की अंडर ग्राउंड केबल लाइन के बने हुए चैम्बर में एक ट्रक फंस गया।
यह ट्रक ईटो से भरा हुआ था। ट्रक के पिछले दोनों टायर चैम्बर में घुस गए। बाद में केंन की मदद से ट्रंक को चैम्बर से बाहर निकला गया। इस दौरान काफी देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।