बाइक सवार को कलाबाजी करना महंगा पड़ा, ट्रक से टकराया और जान गयी
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
सोमवार को गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे बाइक सवार को कलाबाजी करना महंगा पड़ गया है। इस दौरान बाइक के ट्रक से टकरा जाने से बाइक सवार की जान चली गई है।
जानकारी के अनुसार शुभम सेमवाल पुत्र राजेंद्र सेमवाल ग्राम दुर्गाधार जनपद रुद्रप्रयाग हाल निवासी पी डब्लू डी रूद्रप्रयाग बाइक से कलाबाजी करते हुए गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जाते समय गौचर के दूनागिरी नामक स्थान के समीप ट्रक से टकराने के बाद सड़क किनारे क्रैस बैरियर से टकरा गया।
पुलिस ने सूचना पाते ही घायल बाइक सवार को गौचर चिकित्सालय पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक सवार दोनों हाथ छोड़कर बाइक चला रहा था।