दून बलूनी के दो खिलाड़ी उत्तराखंड टीम में चयनित
देहरादून, 23 अक्टूबर(उहि)।दून बलूनी क्रिकेट एकादमी के दो खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड की अंडर-19 टीम के लिए किया गया है। एकादमी के अक्षर खान और संस्कार रावत को टीम में शामिल किया गया है। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने दोनों खिलाड़ियों के चयन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं और उम्मीद जतायी कि दोनों प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। असर खान ने ट्रायल में 100 और 90 रन बनाए, जबकि संस्कार रावत ने वीनू मांकड क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था।

गौरतलब है कि दून बलूनी क्रिकेट एकादमी प्रदेश के नवोदित क्रिकेटरों को तैयार करने में जुटी हुई है। एकादमी ने पिछले दो साल की अवधि में ही उत्तराखंड की टीम को विभिन्न आयु वर्ग के लिए कई खिलाड़ी दिये हैं। हाल में एकादमी के दो खिलाड़ी उत्तराखंड की सीनियर टीम में भी चयनित हुए थे।