यूजेवीएन लिमिटेड को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री के हाथों मिला प्रतिष्ठित बेस्ट परफॉर्मिंग हाइड्रो पावर युटिलिटी अवार्ड
—-uttarakhandhimalaya.in —-
देहरादून, 4 मार्च । यूजेवीएन लिमिटेड को जल विद्युत के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु केंद्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड द्वारा प्रतिष्ठित बेस्ट परफॉर्मिंग हाइड्रोपावर युटिलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने यह पुरस्कार भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह के हाथों प्राप्त किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्संदीप सिंघल ने बताया कि केंद्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड द्वारा जल, ऊर्जा तथा वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन क्षेत्रों में कार्यरत विभागों, संस्थानों और विशेषज्ञों को उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कृत किया जाता है।
सिंघल ने बताया कि गत वर्षों में निगम द्वारा किए गए महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय कार्यों एवं विशेष रूप से मनेरी भाली द्वितीय परियोजना के धरासु विद्युत गृह द्वारा उल्लेखनीय विद्युत उत्पादन का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति द्वारा यूजेवीएन लिमिटेड का चयन *बेस्ट परफॉर्मिंग हाइड्रो पावर युटिलिटी अवार्ड 2022* तथा धरासु विद्युत गृह का चयन *बेस्ट पर्फार्मिंग हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट अवार्ड* हेतु किया गया।
उल्लेखनीय है कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी में स्थित 304 मेगावाट की मनेरी भाली द्वितीय परियोजना निगम की सबसे अधिक स्थापित क्षमता एवं उत्पादन करने वाली परियोजना है तथा निगम एवं राज्य के राजस्व में इस परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके अतिरिक्त यूजेवीएन लिमिटेड की व्यासी, काली गंगा प्रथम एवं द्वितीय से उत्पादन प्रारंभ करने के साथ ही राष्ट्रीय परियोजना घोषित 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुद्देशीय योजना के कार्य भी प्रारंभ किए गए हैं। विभिन्न पुरानी जल विद्युत परियोजनाओं के विद्युतगृहों के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं आधुनिकीकरण के कार्यों को भी पूर्ण किया गया है।
प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने यू जेवीएन लिमिटेड को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर हर्ष प्रकट करते हुए इसका श्रेय निगम की उच्च कार्य संस्कृति, कुशल नेतृत्व तथा कार्मिकों की लगन और मेहनत को देते हुए आशा व्यक्त की कि निगम इसी प्रकार बेहतरीन कार्य करते हुए राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में और ऊंचाइयों तक ले जाएगा।