Front Page

गडकरी होंगे टीएमयू की स्मार्ट कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि

11वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस स्मार्ट-2022 का 16 दिसंबर को ब्लेंडेड मोड में होगा शुभारम्भ: जुटेंगे 11 देशों के आईटी विशेषज्ञ, दो दिनी इस कॉन्फ्रेंस के 24 तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत होंगे 291 रिसर्च पेपर्स

 

ख़ास बातें : 

  • रिसर्चर्स के लिए स्मार्ट मील का पत्थर साबित होगीः कुलाधिपति
  • दुनिया के नामचीन आईटी विशेषज्ञ करेंगे अपने अनुभव साझा
  • कॉन्फ्रेंस जनरल चेयर प्रो. आरके द्विवेदी करेंगे थीम प्रस्तुत
  • देश-विदेश के अतिथि करेंगे कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग का भी विमोचन
  • वीसी, रजिस्ट्रार और एसोसिएट डीन भी रखेंगे अपने विचार

मुरादाबाद, 13   दिसंबर   (भाटिया )।  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में सिस्टम मॉडलिंग एंड एडवांसमेंट इन रिसर्च ट्रेंड्स-स्मार्ट 2022 पर दो दिनी 11वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आगाज़ 16 दिसंबर को होगा। इस कॉन्फ्रेंस को सीसीएसआईटी, टीएमयू और आईईईई यूपी अनुभाग संयुक्त रूप से कर रहे हैं। स्मार्ट कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगी। कॉन्फ्रेंस का ऑनलाइन शंखनाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन की भी गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी (हरियाणा) के कुलपति प्रो. आरके मित्तल एवम् भारती विद्यापीठ के कंप्यूटर अनुप्रयोग और प्रबंधन संस्थान- बीवीआईसीएएम, नई दिल्ली के निदेशक प्रो. एमएन हुडा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करेंगे। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन अटल बिहारी वाजपेयी- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान- एबीवी-आईआईआईटीएम, ग्वालियर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। एमएनएनआईटी, इलाहाबाद के आईईईई कॉन्फ्रेंस कमेटी ईई विभाग के प्रो. आशीष कुमार सिंह एवम् एमजेपीआरयू, बरेली के सीएसई डिपार्टमेंट के हेड डॉ. रावेंद्र सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करेंगे। दूसरी ओर टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने उम्मीद जताते हुए कहा, स्मार्ट- 2022 कॉन्फ्रेंस की शोधकर्ताओं के लिए नए विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान करने को हमेशा एक अंतर्राष्ट्रीय मंच के रूप में पहचान रही है। यह कॉन्फ्रेंस कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध परिणामों और नवाचारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत समेत बांग्लादेश, हंगरी, आइसलैंड, मलेशिया, नॉर्वे, ओमान, रोमानिया, सऊदी अरब, यूनाइटेड स्टेट, उज़्बेकिस्तान के कुल 11 देशों के आईटी विशेषज्ञ अपने-अपने विचार साझा करेंगे। कॉन्फ्रेंस के 24 तकनीकी सत्रों में 13 ट्रैक के देश-विदेश के शोधार्थियों की ओर से उभरती हुई प्रौद्योगिकियां, आईओटी और वायरलेस संचार, संचार और नेटवर्क प्रसारण, सिग्नल इमेज एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, शासन, जोखिम और अनुपालन, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, उद्योग 4.0, शिक्षा 4.0, सिस्टम मॉडलिंग और डिजाइन कार्यान्वयन, रोबोटिक्स, कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंटेशन और ऑटोमेशन, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजीज, डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग, सूचना सुरक्षा और इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कुल 291 शोध पत्र पढ़े जाएंगे।

उद्घाटन सत्र के दौरान कॉन्फ्रेंस जनरल चेयर एवं एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक एवम् प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी स्वागत भाषण और कॉन्फ्रेंस की थीम प्रस्तुत करेंगे। टीएमयू की एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन स्मार्ट-2022 इवेंट का परिचय प्रस्तुत करेंगी। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन अपना नजरिया रखेंगे, जबकि वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह का भी संबोधन होगा। वोट ऑफ थैंक्स टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा प्रस्तुत करेंगे। कॉन्फ्रेंस चेयर एवं एफओईसीएस के विभागाध्यक्ष प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग का विमोचन भी किया जाएगा। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन वोल्गोग्राड राज्य तकनीकी यूनिवर्सिटी, रूस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डेनिला पैरिगिन, यूएसआईसी एंड टी, जीजीएसआईपीयू के प्रोफ़ेसर डॉ. नवीन राजपाल, आईआईटी, कानपुर के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर डॉ. वीके जैन और एमजेपीआरयू, बरेली के सीएस एंड आईटी विभाग के हेड और प्रोफेसर डॉ. एसएस बेदी और कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन एमएमएमयूटी, गोरखपुर के ईई विभाग (आईईईई कॉन्फ्रेंस कमेटी) के प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर तिवारी, आईआईटी, कानपुर के एमई विभाग (आईईईई सलाहकार) के प्रो. जे रामकुमार, एमिटी यूनिवर्सिटी, ताशकंद आईटी विभाग और इंजीनियरिंग के डॉ. गौरव अग्रवाल और राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास, आईसीएसआई, रामनिकु वाल्सिया, रोमानिया की मिस मारिया सिमोना राबोका मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!