Front Page

चमोली के पोखरी क्षेत्र में पशुओं में फैली अज्ञात बीमारी, लम्फ़ी के जैसे हैँ लक्षण

–पोखरी से राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट —

विकास खण्ड पोखरी के अधिकांश गांवों में पशुओं में अज्ञात बीमारी फैलने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत ने ग्रामीण दहशत में हैँ। बीमारी में लम्फ़ी के जैसे लक्षण नजर आ रहे हैँ।

बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने गांवों में पशु चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की है । विकास खण्ड के रडुवा, काण्डई चन्द्रशिला, जौरासी, डुंगर, किमोठा, तोणजी, सलना, गुणम ,मसोली ,नैल ,नौली , ऋगढ,  pati, जखमाला सहित तमाम गांवों में बैल, गायों ,भैंसों सहित अन्य पशुओं में अज्ञात बीमारी फैलने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत की खबर है।

इस बीमारी में पशुओं को जहां बुखार आ रहा है, वहीं  उनके मुंह से लार टपक रहा है। पेट से गले तक सूजन आ रही है तथा बदन पर जगह जगह छाले निकल आ रहे हैं । अब तक बीमारी से शिशुपाल लाल, ताजबर भण्डारी सहित तमाम पशुपालकों के पशुओं की मौत हो गयी है । जौरासी के प्रधान विनोद लाल, काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, सलना की प्रधान चन्द्रकला देवी ,मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल ,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी, पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी, सन्तोष नेगी ने शासन प्रशासन से मांग की कि गावो में पशु चिकित्सकों की टीम भेजकर पशुओं के लिये दवाई वितरित की जाय । जिससे पशुओं को इस अज्ञात बीमारी से बचाया जा सके ।

वहीं पशु चिकित्साधिकारी डा अमित पाल पवार से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह एक प्रकार से लम्फी जैसी बीमारी के लक्षण लग रहे हैं जो सक्रामक बीमारी है । यह बीमार पशुओं से अन्य पशुओं में फैलती है । बीमारी से लडने के लिये विभाग ने ऐतिहाति कदम उठाने शुरू कर दिये है । दवाईयां मंगा ली गयी है । गांवों में पशु विभाग के कर्मचारियों की टीम भेज दी गयी । जो बीमार पशुओं का उपचार कर उन्हें दवाईयां वितरित कर रहे हैं। बीमार पशुओं को टीके लगाकर दवाई दी जायेगी जिन क्षेत्रों में बीमारी नहीं फैली है वहां भी सुरक्षा की दृष्टि से पशुओं को दवाईयां वितरित की जायेगी । उन्होंने कहा कि  पशुपालक भी सावधानी बरतें बीमार पशुओं को अलग रखें उन्हें अन्य पशुओं के सम्पर्क से दूर रखें गौशालाओं में साफ सफाई रखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!