पतंजलि योगपीठ पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
हरिद्वार 17 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज पतंजलि योगपीठ पहुंची जहां पर स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने राज्यपाल का स्वागत पुष्प गुच्छ व शॉल उढ़ाकर किया।
स्वामी रामदेवने राज्यपाल को पतंजलि अनुसंधान के केंद्र ले जा कर वहां पर किये जा रहे योग व आयुर्वेद के क्षेत्र में वर्तमान अनुसंधानों के बारे में विस्तृत रूप में बताया साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमने इसी अनुसंधान केंद्र के माध्यम से अश्वगंधा के पुष्प से प्राकृतिक न्यूट्रिशन बनाने का जो कार्य किया है । आज अन्य पद्धति द्वारा न्यूट्रिशन का निर्माण किया जाता है जो की पूर्ण रूप से मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह कई बीमारियों को जन्म देने का कार्य करता है। आज पतंजलि ने अश्वगंधा के पुष्प से प्राकृतिक न्यूट्रिशनो को निकाल कर इसके माध्यम से कई विटामिंस का निर्माण किया है जो शुद्ध रूप से प्राकृतिक व सेहत को पोषण देने वाले है।
बालकृष्ण ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को पतंजलि द्वारा निर्मित दुर्लभ जड़ी बूटियों की नर्सरी से भी अवगत करवाया। आचार्य ने महामहिम को दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण उनके अनुवाद पर किये जा यह कार्यो का अवलोकन भी करवाया साथ ही दिव्य प्रकाशन में छपी आयुर्वेदो की पुस्तकों को दिखा कर आयर्वेद के प्रति लोगो मे कैसे जागरूकता आये उसे भी महामहिम महोदया को समझाया