राजनीति

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 10 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य

देहरादूनः 16 सितम्बरः
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज राज्य में पार्टी के सदस्यता अभियान की विधिवत रूप से शुरूआत की गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय सभागार में आयोजित जिला एवं महानगर अध्यक्षों की बैठक में आज प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए सभी कांग्रेसजनों का आह्रवान किया है कि वे पार्टी सदस्यता अभियान में बढचढ कर भागीदारी का निर्वहन करें। इस अवसर पर सभी धर्म के धर्मगुरूओं आचार्य नरेशानन्द नौटियाल, मुफ्ती मौ0 ताहिर काशमी, परमजीत सिह ग्रंथी, पादरी अमित सैमुअल, फादर रोशन लेक्चाज का शाॅल ओडा कर अभिनन्दन किया गया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पार्टी ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें पर्वतीय क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा से 10-10 हजार तथा मैदानी क्षेत्र से 20 हजार सदस्य बनाये जायेंगे। साथ ही प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 सदस्य बनाये जायेगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान में सभी धर्मों, वर्गों, महिला, युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने का काम किया जायेगा।
जिला एवं शहर कांगे्रस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि किसी भी पार्टी का सदस्यता अभियान संगठन की एक महत्वपूर्ण कडी है इसमें पर्वतीय जनपदों में कई तरह की समस्यायें भी सामने आयेंगी इसके लिए हमें एकजुट होकर अपना लक्ष्य हांसिल करना है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं जिलाध्यक्ष रहा हूं तथा मैंने जिलाध्यक्ष रहते हुए पर्वतीय होने के बावजूद पार्टी सदस्यता अभियान में अपने जनपद में लक्ष्य हांसिल किया। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों का आह्रवान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमें सदस्यता अभियान के साथ ही कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई विकास की योजनाओं तथा विकास कार्यों तथा भाजपा सरकारों की राज्य विरोधी व जन विरोधी नीतियों को भी जनता के सामने रखना है। सदस्यता अभियान में सभी की भागीदारी हो यह सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने किया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत श्री महेश चन्द्र आर्य, जिला काग्रेस कमेटी बागेश्वर श्री लोकमणि पाठक, जिला कांग्रेस कमेटी चम्पावत श्री पूरन कठैत, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली श्री विरेन्द्र सिंह रावत, जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून श्री संजय किशोर, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून श्री लालचन्द शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी परवादून श्री गौरव चैधरी, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार श्री संजय अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण श्री धर्मपाल सिंह, महानगर कांग्रेस कमेटी रूड़की श्री कलीम खान, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी श्री राहुल छिमवाल, जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल श्री कामेश्वर राणा, जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार डाॅ0 चन्द्रमोहन खर्कवाल, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ श्री त्रिलोक महर, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट श्री नरेश द्विवेदी, जिला काग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग श्रीमती शशि सेमवाल, जिला काग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल श्री राकेश राणा, जिला काग्रेस कमेटी देवप्रयाग श्री हिमांशु बिलजवाण,  शहर कांग्रेस कमेटी  काशीपुर श्री संदीप सहगल, महानगर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर श्री जगदीश तनेजा, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी श्री जगमोहन सिंह रावत, जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला श्री राजेन्द्र सिंह राणा ने बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, सदस्यता अभियान समिति अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी, संयोजक अनिल रावत, सहसंयोजक सुलेमान अली, सहसंयोजक मोहन कुमार काला, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, डाॅ0 केएस राणा, अर्जुन कुमार, गरिमा दसौनी, शांति रावत, प्रणीता बडोनी, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, धर्म सिंह पंवार, राजेश चमोली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!