राजनीति

उत्तराखण्ड कांग्रेस अंकिता भण्डारी की बरसी पर 18 सितम्बर को राज्यभर में कैंडल जलाकर श्रद्वांजलि अर्पित करेगी

देहरादून, 16   सितम्बर। आगामी 18 सितम्बर को  अंकिता भण्डारी की हत्याकाण्ड की बरसी (पुंण्यतिथि) पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के जिला/ब्लाक/न्याय पंचायत स्तर पर अंकिता की आत्मा की शान्ति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्वांजलि अर्पित करेगी ।

    Mathura Dutt Joshi

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्याक्ष प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस पार्टी धरना, प्रदर्शन करती रही और यह क्रम आगे भी चलता रहेगा जब तक उत्तराखण्ड की बेटी को न्याय नही मिल जाता। जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक ही मांग है कि अंकिता हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराई जाय और रिसॉर्ट में आने वाले वी.आई.पी. के नाम का खुलासा किया जाय, ताकि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना है जिसके लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के लिए एक नजीर साबित हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रिसॉर्ट पर बुल्डोजर फिराने के आदेशों से इनकार किया जा रहा है तथा भाजपा सरकार सबूत नष्ट करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य आपराधिक घटना में शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा होना चाहिए जिसके लिए कांग्रेस पार्टी इस जघन्य हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने की लगातार मांग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!