डुंडा बाज़ार को भूस्खलन से बचाने के लिए प्रशासन लेगा विशेषज्ञों की राय
—uttarakhandhimalaya.in —
उत्तरकाशी, 12 अप्रैल । जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने डंुडा बाजार के भूस्खलन प्रभावित हिस्से को सुरक्षित बनाने के लिए किसी विशेषज्ञ संगठन की सलाह लेकर प्रभवी उपचार कार्य कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए तुरंत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
डुण्डा में यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण तथा स्वच्छता अभियान के संचालन के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित व्यावाायिक काॅम्प्लेक्स के ऊपरी हिस्से में बीती बरसात में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त दुकानों का मुआयना भी किया। इस भूस्खलन के सक्रिय रहने से डंुडा बाजार एवं वीरपुर गाॅंव के काफी बड़े हिस्से को निरंतर खतरा बने रहने की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसका उपचार किए जाने की माॅंग की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र को सुरक्षित एवं निरापद बनाने हेतु स्थायी एवं ठोस उपाय किए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक होने पर जिओग्रिड वाल का निर्माण या विशेषज्ञों द्वारा सुझाये जाने वाले अन्य प्रकार के प्रभावी सुरक्षा कार्य कराए जाने पर विचार जाएगा। इस काम में टी.एच.डी.सी. जैसे किसी विशेषज्ञ संगठन का सहयोेग लिया जा सकता है।
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी