भारी बारिश से जहाँ तहाँ भू-स्खलन के कारण पिंडर घाटी में यातायात अस्तव्यस्त
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 6 जून।पिंडर घाटी में पिछले 24 घंटों से जारी बारिश के कारण क्षेत्र की मुख्य ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरमनी के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण यातायात के लिए बंद पड़ा हुआ है। अन्य सड़कों पर भी बारिश का विपरीत प्रभाव पड़ा है।
बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारिश गुरुवार को समाचार लिखे जाने तक लगातार जारी है।जिस कारण क्षेत्र का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया। बारिश के कारण ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरमनी के पास पहाड़ी से लगातार पत्थरों के गिरने के कारण मार्ग यातायात के लिए बंद पड़ी हुई है।
जिस कारण बीआरओ को सड़क खोलने में खाशी दिक्कत आ रही हैं। पत्थरों की गिरने की स्थिति को देखते हुए थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की हैं कि जरूरी होने पर ही यात्रा के लिए इस मार्ग पर निकलने का प्रयास करें।इसी मार्ग पर बैनोली बंड के पास एक चीड़ का पेड़ भी सड़क पर गिर गया जिसे बीआरओ के द्वारा किनारे कर मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है।
लगातार बारिश के कारण थराली-देवाल-वांण एवं ग्वालदम-नंदकेशरी स्टेट हाइवे के अलावा पूरी पिंडर घाटी की सभी सड़कों पर मलुवा, पत्थरों, बोल्डरों एवं पेड़ों के आने के कारण सामान्य यातायात व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा हैं। बीआरओ ,लोनिवि थराली पीएमजीएसवाई, एनपीसीसी सहित संबंधित विभाग अपने अधीनस्थ सड़कों को खोलने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। नदी नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया हैं जिसके कारण इनके आस पास बसे गांवों के लोगों में दहशियत छाने लगी हैं। एक तरह से बारिश ने यहां का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रख दिया हैं।