विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री को पिंडर घाटी के कॉलेजों की समस्याएं बतायीं
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थराली के कारयकरओ ने पिंडर घाटी के तीनों महाविद्यालय तलवाडी, नारायणबगड़ एव देवाल की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए देहरादून में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा।जिस पर मंत्री ने हर संभव समस्याओं का निराकरण किए जाने का शिष्टमंडल को आश्वासन दिया।
आठ सूत्रीय मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से उसके देहरादून स्थित आवास पर भेंट कर छात्रों ने 2020 में उनके द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा की घोषणाओं को पूर्ण करने की उनसे मांग की। छात्रों ने सौपे ज्ञापन में कहा है कि राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी को 25 वर्ष पूर्ण होने पर उसे स्नातकोत्तर की संस्तुति प्रदान करने,इस कालेज में बीए में अंग्रेजी, भूगोल,इतिहास,संस्कृत, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र विषयों की स्वीकृति , एमएससी की कक्षाओं को संचालित करने, नव स्थापित राजकीय महाविद्यालय देवाल में बीएससी में जन्तु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान विषयों की स्वीकृति किए जाने एवं भूमि की व्यवस्था कर भवन निर्माण किए जाने, राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड में बीए में संस्कृत,भूगोल एवं समाजशास्त्र विषयों की स्वीकृति के साथ ही यहां पर बीएससी की कक्षाएं स्वीकृत किए जाने की मांग की, इसके साथ ही तीनों महाविद्यालय में एनइपी 2020 के तहत प्रर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध कराने,तलवाडी में भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करने की मांग उठाई।जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करने का छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया।इस शिष्ठ मंडल में छात्र महासंघ के सचिव कृष्णा रावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी उर्मिला बिष्ट , जिला छात्रा प्रमुख कर्णप्रयाग कुंती बिष्ट, जिला प्रमुख एसफीडी प्रमुख नीरज फर्स्वाण आदि मौजूद थे।