विकसित भारत संकल्प यात्रा थराली के बैनोली और तुंगेश्वर गांव पहुंची
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 6 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को थराली विकासखंड के बैनोली और तुंगेश्वर ग्राम पंचायत पहुंची जहां पर ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी गई।
यात्रा के नोडल अधिकारी सहायक खंड विकास अधिकारी नरेंद्र गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी दोनों गांवों में पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की इन मौकों पर थराली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजीत नेगी, मंडल मंत्री सुरेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस मौके पर कार्यक्रम में एलईडी वैन के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओ में ऑल वेदर रोड, उज्ज्वला योजना, खेलो इंडिया, किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रदर्शनी करने के साथ ही कृषि विभाग,उद्यान विभाग,सहकारिता विभाग,स्वास्थ्य विभाग आदि ने विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर डे नोडल अधिकारी विशंभर प्रसाद पंत, कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालदम के डाॅ.विजेता,हिना कौसर, स्वास्थ्य विभाग के मदन गुसाईं, बसंती बिष्ट, इंडेन गैस एजेंसी थराली के हेमंत भट्ट, पशुपालन के जगदीश प्रसाद,बाल विकास की आशा देवी, ग्राम विकास अधिकारी नरेश चंदोला आदि ने विचार व्यक्त किए।