पर्यावरण

कुलसारी के पास स्टोन क्रशर के खिलाफ जबरकोट के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

थराली से हरेंद्र बिष्ट-

इस विकासखंड के अंतर्गत कुलसारी के पास जबरकोट गांव के ककड़तोली में स्थापित होने वाले नए स्टोन क्रशर के खिलाफ जबरकोट के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। स्थापित होने वाले क्रेशर को यहां से हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय थराली में सांकेतिक रूप से धरना दिया। साथ ही क्रशर स्थापना की कार्यवाही नही रोकने पर उग्रआंदोलन की चेतावनी दी हैं।

सोमवार को जबरकोट की महिलाएं एक समूह के रुप में तहसील कार्यालय थराली पहुंची जहां पर उन्होंने सांकेतिक रूप से धरना देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जारी तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख कर ककड़तोली तोक में क्रशर स्थापित करने की कार्यवाही चल रही हैं। जबकि वें पहले दिन से ही इसका विरोध कर रहे हैं।

कहा कि पूर्व में भी उपजिलाधिकारी को विरोध के संबंध में एक ज्ञापन दिया था जिसमें बताया गया था कि स्टोन क्रशर से 50 से 60 मीटर दूरी पर आंगनबाड़ी एवं स्कूल स्थित हैं। ऐसे नियमानुसार क्रशर स्थापित नही किया जा सकता हैं। जबकि यहां पर क्रेशर स्थापित की कार्यवाही लगातार गतिमान है। जिसका वे विरोध करते हैं।

इस संबंध में आंदोलनकारियों ने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर कपूर सिंह रावत,नीरज कंडारी,दीपा देवी, शांति यज्ञ देवी,किरन देवी,दीपा देवी,रीना देवी,कल्पना देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस बारे में पूछे जाने पर थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि ग्रामीणों की आपत्तियों पर संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है।निरीक्षण में स्टोन क्रशर मानकों के अनुरूप ही लग रहा है, उन्होंने कहा कि मानकों से इतर अगर स्टोन क्रशर में कुछ खामियां पाई गई तो उचित कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!