क्षेत्रीय समाचार

सड़क की मांग को लेकर विधायक भंडारी के नेतृत्व में ग्रामीणों का पोखरी में प्रदर्शन

— राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट —

पोखरी, 10 अप्रैल। रडुवा- काण्डई- रैसू 10 कि मी सड़क  की मांग को लेकर रडुवा और काण्डई चन्द्रशिला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुच कर अपना विरोध जताया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि सड़क  का निर्माण नहीं होने पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ ब्यापक जन आंदोलन छेड़ा जायेगा।  ग्रामीणों का कहना है कि 2009 में स्वीकृत यह मार्ग  कार्यदायी सस्था लोनिवि की लापरवाही के कारण आज तक अधर में लटका हुआ है ।

दोनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का कहना है कि वे लम्बे समय से मांग कर रहे हैं कि उनकी ग्राम सभाओं को सड़क  से जोड़ा जाय। दोनों ग्राम पंचायतों की आवादी 2000 से ऊपर है । आज 21 वी सदी  में भी वे सड़क मार्ग से वंचित हैं तथा डेली दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करने बाजार जाने तथा जरुरी कार्यो के लिये तहसील मुख्यालय पोखरी जाने के लिये मोटर मार्ग तक पहुंचने के लिये हर रोज कई कि मी की पैदल दूरी तय करने के लिये मजबूर हैं। वाहन यातायात न होने के करण पीठ पर सामान ढोकर लाने को मजबूर हैं ।

ग्रामीणों का के अनुसार सडक के बिना समस्या तब और गम्भीर हो जाती है जब बीमार बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लेजाने के लिये डडी और चारपाई के सहारे सड़क  तक पहुंचाना पड़ता है । कई बार रास्ते में ही अनहोनी हो जाती है। सरकार से पैसा स्वीकृत होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग पोखरी द्धारा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है जो ग्रामीणों के साथ सरासर छलावा है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर अविलम्ब  मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो दोनों ग्राम सभाओं के ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के खिलाफ ब्यापक स्तर पर धरना प्रर्दशन करने और जन आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग पोखरी और शासन प्रशासन की होगी ।

धरना प्रदर्शन करने वालों में रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, शिशुपाल वर्तवाल, देवेन्द्र वर्तवाल, जगमोहन वर्तवाल, सुनीता देवी, जलमा देवी, रश्मी देवी, तारा देवी, अंजना देवी ,गोदामबरी देवी ,गंगोत्तरी देवी ,सज्जन रडवाल जगमोहन वर्तवाल मोहन सिंह वर्तवाल रंजना देवी बवीता देवी अमीशा देवी पुष्कर वर्तवाल राजुला देवी , विनीता देवी रंजना देवी पूनम देवी ,तेजराम भट्ट भरत नेगी ,जीत सिंह वर्तवाल प्रेम सिंह राणा संदीप वर्तवाल शिशुपाल वर्तवाल सहित तमाम सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 25 दिन के भीतर किमोठा धौडा से रडुवा काण्ड ई रैसू सड़क मार्ग के निर्माण के लिये सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जायेगा तत्पश्चात टेणडर सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी । विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा सहायक अभियंता अतुल शांडिल्य के के सिंह रेजर नवल किशोर नेगी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शीग्र सर्वे सहित अन्य निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!