क्षेत्रीय समाचारपर्यावरण

ग्रामीणों को बताये वनों से लाभ और वनाग्नि से हानियां

पोखरी, 16 फरबरी ( राणा) । वनो की सुरक्षा हेतू आज रेज कार्यालय नागनाथ मे अलकनंदा भूमि सरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेज नागनाथ और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेज द्वारा संयुक्त रूप से वनागनि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विकास खण्ड के तमाम वन पंचायत सरपचो और जन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ज्येष्ठ प्रमुख पूरण सिंह नेगी ने कहा कि वनो की सुरक्षा हेतू इस प्रकार की गोष्ठियों का आयोजन जरूरी है। दोनो रेंजों की यह सराहनीय पहल है। इससे जनजागरुकता बढेगी।

अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेज नागनाथ के वन क्षेत्राधिकारी धीरज सिंह नेगी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि वनो से हमे स्वच्छ जल, हवा और औषधीय पौधे मिलते है। वही लकडी चारा सब जगलो से मिलता है। लेकिन अगर जगल नष्ट हो गये तो मानव जीवन का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। क्योंकि जगलो के नष्ट होने से पर्यावरण प्रदूषण फैलेगा तथा दुनिया मे जल संकट पैदा हो जायेगा। इस लिये हम सबको मिलकर वनो की रक्षा करनी है तथा वनो को आग से बचाना है। जिसके लिये जन सहभागिता जरुरी है ।

वही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा कि अत्यधिक विकास के कारण ही वनो का अत्यधिक दोहन हो रहा है। साथ ही मानवीय भूलो और असमाजिक तत्वों के द्वारा  वनो मे आग लगती है। जिस कारण पेड नष्ट होते हैं तथा वन्य जीव जलकर नष्ट हो जाते हैं । साथ ही पर्यावरण प्रदूषण फैलता है। जिससे नाना प्रकार की बीमारियां पैदा होती है। इस लिये वनो का हरा-भरा होना जरूरी है।

इस अवसर पर  डिप्टी रेंजर केशव लाल , वन दरोगा मोहन वर्तवाल, वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा आनन्द सिंह रावत, वन दरोगा नन्दन सिंह विष्ट, वन दरोगा कुवर सिंह पंवार, जयवीर लाल, पृथ्वी सिंह दुर्गा देवी दरमान बुटोला महेशी देवी दीक्षा चौहान मदन मोहन सेमवाल पृथ्वी सिंह उमेद नेगी राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं चन्द्र सिंह नेगी माला कणडारी धर्मेंद्र सिंह शकर नेगी हरीश सिंह पुष्पेन्द्र कणडारी सत्येन्द्र वर्तवाल भरत सिंह सहित तमाम वन कर्मी वन पंचायत सरपच और जन प्रतिनिधि मौजूद थे ,सचालन वन दरोगा प्रकाश नेगी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!