Front Page

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरकार केकार्यों की ग्रामीणों कोड़ी जानकारी

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 28 नवंबर। थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने आम जनता से गरीब ग्रामीण जनता से केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा कर भारत को विकसित देश बनाने में सहयोगी बनने की अपील की।

विकास खंड थराली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलसारी में मंगलवार को आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा”2023 के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार देश के आम नागरिकों की आर्थिक, सामाजिक, राजनीति रूप में मजबूत बनाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं,इन्ही प्रयासों के तहत देश लगातार तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर है। विधायक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा विकास की गति को बढ़ाने के लिए कई तरह की लोककल्याणकारी योजनाएं का संचालन किया जा रहा हैं, नागरिकों को योजनाओं का भरपूर लाभ उठा कर देश के विकास की गति बढ़ाने में सहभागिता निभाने की अपील की। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भारत के विकास में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी थराली सुरेंद्र कुमार, सीएचसी थराली के प्रवेंद्र सिंह, कुलसारी स्वास्थ्य केंद्र के गुरप्रीत कौर,दमयंती जोशी, इंडेन गैस एजेंसी थराली के प्रबंधक प्रदीप सती,लीड बैंक प्रतिनिधि हर्षपाल रावत,बाल विकास विभाग प्रेमा रावत,पूजा रजवार, आशा वर्कर जानकी देवी,दीपा भंडारी, कौशल्या नेगी आदि ने अपने अपने विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,मंडल महामंत्री महिपाल सिंह भंडारी,मंडल उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट, गिरीश जोशी, पूर्व मंडल महामंत्री गिरीश चमोला,नैन सिंह खत्री,गोविंद सिंह भंडारी,केदार पंत ,ग्राम प्रधान मनीष सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र भारती आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!