क्षेत्रीय समाचार

मोटर मार्ग की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों की मांग मानी

—रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 21 मार्च। कोटेड़ा गांव के ग्रामीणों ने कोटेड़ा गांव के लिए स्वीकृत साढ़े तीन किमी मोटर सड़क का निर्माण सोबन राम बैंड अथवा कोटेड़ा के नीचे निर्मित प्रतिक्षालय से करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय थराली में अनशन  शुरु किया मगर कुछ देर बैठने के बाद थराली के विधायक, एसडीएम एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के हस्तक्षेप के चलते कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सर्वे कर निर्माण के आश्वासन के बाद अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने कुछ घंटों बाद अनशन समाप्त कर दिया।

विकासखंड देवाल के अंतर्गत कोटेड़ा के लोग तहसील कार्यालय थराली पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंप कर तहसील में अनशन पर बैठ गए। ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने कहा है कि 2017 में कोटेड़ा गांव के लिए पीएमजीएसवाई के तहत साढ़े तीन किमी स्वीकृत मिली थी।जिस पर ग्रामीणों ने सोबन राम बैंड अथवा कोटेड़ा के नीचे बने प्रतिक्षालय से गांव तक सड़क निर्माण पर सहमति जताई थी। परंतु विभाग के अधिकारी कुछ प्रभावशाली लोगों के प्रभाव में आ कर अन्य दूसरे स्थानों से सड़क बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। जिससे अनुसूचित जाति बाहुल्य कोटेड़ा गांव के निवासियों को लाभ नही मिल सकता हैं। कहा हैं कि ग्रामीण दोनों स्थानों के शिवाय किसी अन्य स्थान से सड़क निर्माण के लिए तैयार नही हैं। इसके बाद अचानक कोटेड़ा गांव के ग्रामीण अनशन पर बैठ गए। सूचना मिलते ही थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल अनशन स्थल पर पहुंचे,इस दौरान सूचना मिलने पर राजधानी देहरादून से थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने एसडीएम रविंद्र जुवांठा से वार्ता की और आंदोलनकारियों से मोबाइल पर वार्ता करते हुए कहा कि ग्रामीणों की इच्छा के अनुरूप तत्काल सर्वे कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।इस आश्वासन पर अनशन पर बैठे पूर्व प्रधान खड़क राम, सरपंच अशोक कुमार,पूरन राम, रमेश राम,तारा राम,नंदन राम, खड़क राम,भवान राम आदि ने अपना अनशन स्थगित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!